1.🚩 *मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है…!*
*शांति बुद्धि की परिपक्वता की तरफ इशारा करती है…!!*
*और दोनों का ही होना एक मनुष्य की संपूर्णता होने का इशारा करते हैं…!!!*🚩
2.*संबंध कभी भी मीठी आवाज़ या सुन्दर चेहरे से नहीं टिकते वो टिकते हैं सुन्दर ह्रदय और कभी ना टूटने वाले विश्वास से*
3.’मुस्कुराहट’ कठिन वक्त की ,
श्रेष्ठ प्रतिक्रिया है….
और ‘खामोशी ‘ गलत प्रश्न का ,
बेहतरीन जवाब….!!!!*
4.सही कर्म” वह नहीं है ,*
जिसके “परिणाम”*
हमेशा सही हो….!*
सही कर्म” वह है ,*
जिसका “उद्देश्य” कभी*
गलत ना हो…..!!*
5.” रिश्ते “.… “दोस्ती” और… “प्यार”… हर एक के “भाग्य” में होते हैं…..*
परंतु ये “रुकते” उन्हीं के पास है….
जो इनकी “कदर” करते हैं….
उन्हें ” सम्मान ” देते हैं…..
6. रिश्तेकभी भी
बराबरी करने से नही पनपते…!
..क्योकि..
उन्हें जिंदा रखने के लिए,
किसी को बड़ा
और
किसी को छोटा होना ही पड़ता है…!!
7.जिंदगी में कुछ अरमान*
*बारिश की बूंदों की तरह होते हैं..*
*जिन्हें छूने की चाहत में*
*हथेलियाँ तो भीग जाती हैं*
*मगर हाथ हमेशा खाली*
*रह जाते हैं..*
8.*धन हमेशा के लिए*
*मित्र नहीं होता;*
*लेकिन मित्र हमेशा के*
*लिए धन होता है!*
9.*”तन” की खूबसूरती एक भ्रम है !*
*सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है !*
*चाहे तो दिल “जीत” ले,*
*चाहे तो दिल “चीर” दे !*
*इन्सान सब कुछ कॉपी*
*कर सकता है !*
*लेकिन किस्मत और नसीब नही !*
10.*चलते रहने से..*
*”शरीर।”*
*और चलाते रहने से*
*”संबंध।”*
*स्वस्थ रहते है*
*दोनों को स्वस्थ रखिये*
*अपेक्षाएं* *जहां खत्म होती हैं,*
*सुकून*
*वहीं से शुरू होता है।*
11.चलते रहे कदम तो , , ,
किनारा जरुर मिलेगा . . . !
अन्धकार से लड़ते रहें , , ,
सवेरा जरुर खिलेगा . . . !
जब ठान लिया मंजिल पर जाना , , ,
रास्ता जरुर मिलेगा . . . !
ए राही, न थक, चल , , ,
एक दिन समय जरुर फिरेगा . . . !!